Home #katihar लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल...

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न छट घाटों का किया गया निरीक्षण।

50
0

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आज महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में कटिहार शहर के बी.एम.पी. छठ घाट, कोसी घाट, तिनगछियां काली मंदिर छठ घाट, महाभारत क्लब बैगना, विजय स्पोर्टिंग क्लब, बालू पोखर छठ घाट, एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटिहार शहर के सभी छठ घाटों पर नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चला कर साफ़-सफाई से लेकर अन्य तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसको लेकर साफ सफाई से लेकर सड़क मरम्मती कार्य, पोलों पर लाइट की व्यवस्था, जगह-जगह पर राबिस एवं मिट्टी की व्यवस्था, चुना ब्लीचिंग से लेकर अन्य तरह की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराई जाएगी।
इस दौरान महापौर उषा देवी अग्रवाल ने पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दी।
निरीक्षण के क्रम में उपमहापौर मंजूर खान जी, नगर आयुक्त संतोष कुमार, स्थानीय पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना राजपाल, जिमी महतो, मनोज राय, विनोद सिंह, निक्कू सिंह, सौरभ मालाकार, प्रमोद महतो, मुसरत जहां, विकास सिंह, राणा सोनी, भोला पासवान, नौशाद आलम, अमर झा, अजय सिंह, एवं अन्य छठ घाटों के कमेटी के सदस्य गण एवं नगर निगम के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here