एन एफ रेलवे के कटिहार रेलमंडल से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ महापर्व में विभिन्न रूटों में 44 नई स्पेशल फेस्टिव ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अक्टूबर से ही दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व से किया जा रहा है। जबकि 25.10.24 से रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और भी कई स्पेशल ट्रेनें अलग अलग रूट में कटिहार से अथवा कटिहार होकर अथवा कटिहार डिवीजन से चलाई जा रही है जो निर्धारित तिथि के लिए शुरू और समाप्त होंगी। यह सभी फेस्टिव ट्रेन आगामी दिसंबर माह तक ही फिलहाल अपने निर्धारित तिथि अथवा अवधि अथवा ट्रिप में अप डाउन में परिचालित होगी। जिसमें रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर, जनरल सभी तरह के बोगी लगाए गए है और जिनकी बुकिंग भी यात्री अब एडवांस में करवा सकते है।
ये सभी स्पेशल फेस्टिव ट्रेन की जानकारी हेतु रेलमंडल में सभी स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। वही फेस्टिव ट्रेनों के ठहराव आदि की जानकारी भी नेट अथवा रेल के साइट पर उपलब्ध है। जिसमें कटिहार से अभी 44 ट्रेन अलग अलग रूट में अप डाउन में चलने से सीमांचल के यात्रियों में हर्ष व्याप्त है। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने कटिहार रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है। वही कटिहार से मुंबई सेंट्रल, अमृतसर, आनंदविहार, मनिहारी आदि जगहों के लिए अप डाउन में फेस्टिव ट्रेन परिचालित होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
















