Home #katihar डीएम और एसपी ने किया मनिहारी गंगा घाट का निरीक्षण,आगामी दीपावली और...

डीएम और एसपी ने किया मनिहारी गंगा घाट का निरीक्षण,आगामी दीपावली और छठ को लेकर की जा रही तैयारियों का लिया जायजा,

49
0

आगामी कालीपूजा,दीपावली गंगास्नान और छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने मनिहारी घाट का निरीक्षण किया जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के गंगास्नान से जुड़ी सभी पहलुओं को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया ,बैरिकेटिंग,पार्किंग,वाच टावर,वस्त्रपरिवर्तन गृह,घाटों की सफाई,रोशनी की व्यवस्था आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई,
डीएम ने कहा कि दीपावली,कालीपूजा,गंगास्नान और छठपूजा के दृष्टिकोण से जहां जहां भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं वहां का भ्रमण हमलोग कर रहे हैं चक्रवाती तूफान की वजह से घाट पर थोड़ा दलदल हो गया है इसीलिए अगर जरूरत हुई तो कुछ घाटों को चिन्हित करके प्रतिबंधित किया जाएगा नदी के जलस्तर को देखते हुए बैरिकेटिंग की जाएगी ,श्रद्धालुओं से अपील है कि प्रशासन द्वारा प्रबंधित घाट पर स्नान ना करे और निर्देशों पर ध्यान दें और सुरक्षा के मानकों का पालन करें,साथ हीं उन्होंने कहा कि घाट किनारे के अतिक्रमण और दुकानों को भी हटाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो,ड्रोन से घाट पर निगरानी रखी जाएगी,किसी प्रकार की शिकायत आने पर शख्त कार्यवाही की जायेगी।घाट पर डीएसपी मनोज कुमार,मुख्य पार्षद राजेश यादव,उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार,
कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान,बीडीओ सनत कुमार,सीओ निहारिका,थानाध्यक्ष पंकज आनंद मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here