पंचायत शेखपुरा में रविवार को स्वच्छता कर्मीयों के बीच ई रिक्शा एंव डस्टबिन का वितरण करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी मुखिया पति अरब ने बताया की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता कर्मी की तैनाती की गयी है. यह लोग घर घर जा कर कचरा उठा कर गांव को साफ रखने में सहयोग करेंगे. शहरों की तरह अब गांव में सफाई का काम होगा. जिस से लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी. इस अवसर पर स्वच्छता कर्मीयों के बीच ई रिक्शा एवं पेडल रिक्शा, एवं डस्टबिन का वितरण किया गया. अब सफाई कर्मी प्रत्येक दिन कचरा जमा कर गांव से बाहर ले जा कर फेंकेंगे, इस से गांव मोहल्ला साफ सुथरा रहेगा. मुखिया पति मोहम्मद अरब ने इस योजना का सराहना करते हुए कहा की अब शहरों की तरह गांव में भी सफाई का काम होगा. वार्ड स्तर पर कचरा एकत्रित कर इस से जैविक खाद तैयार किया जायेगा, इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन , रंजीत कुमार दास, प्रकाश कुमार राय, विश्वनाथ साह, माहे आलम आदि उपस्थित थे.