कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के गोपीनगर पंचायत के नंदनपुर ग्राम में एक गोदाम में अनुमंडल कृषि
पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें मक्का बीज के कौशल 3339 प्रभेद का पायनियर के P-3355 के पैकेट में re-packaging की जा रही थी। साथ ही इस गोदाम में बिना अनुज्ञप्ति के NPK के 220 बोरी उर्वरक का भी भंडारण किया गया था। जब्ती सूची बनाने के पश्चात गोदाम को सील बंद कर दिया गया है ।
बारसोई के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कोशीन अख्तर ने दर्ज ने गोदाम सील करते हुए आरोपी पर कदवा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि नंदनपुर स्थित गांव एक घर और गोदाम में खाद-मक्का बीज के ब्रांड का नाम बदलकर हिटिंग सील मशीन के द्वारा पैकिंग किया जाना, की जानकारी मिल रही थी। छापामारी के दौरान आरोपी फरार थे। कहा है कि आरोपी बिना अनुमति बीजों की री पैकेजिंग और गलत लेबलिंग के साथ कालाबाजारी और जमाखोरी कर रहा है। जो बीज अधिनियम 1966 की धारा तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा का उल्लंघन है ।