कटिहार रेल मंडल अंतर्गत भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित अन्य रेल अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी । कार्यकर्म का शुरुआत डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
वही इसके बाद मे डीआरएम सुरेंद कुमार द्वारा सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, अखण्डता, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई।
वही इसी कर्म में कटिहार रेलमंडल में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्र एकता दिवस के तहत एकता दौड़‘ भी रेल परिसर में आयोजित की गई थी। जिसमें डीआरएम सुरेंद कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव , सीनियर डी ई ई सहित कटिहार रेलमंडल के सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया ।
















