Home #boliwood सलमा आगा की बेटी ने दिवाली पार्टी में दिखाया हुस्न, सफेद लहंगा...

सलमा आगा की बेटी ने दिवाली पार्टी में दिखाया हुस्न, सफेद लहंगा और झुमका पहन साशा लगीं मां जैसी खूबसूरत

41
0

80 से 90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सलमा की खूबसूरती और टैलेंट से हर कोई वाकिफ है। लोगों का दिल जीता बल्कि अपनी आवाज से भी दीवाना बनाया। वैसे सलमा आगा ने अदाकारी से ज्यादा सिंगिग की दुनिया में फेम कमाई थी। उनके गाये हुए गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं। सलमा सागा की बेटी साशा आगा में भी कुछ ऐसी खूबियां देखने को मिलती है, जो एक एक्ट्रेस होने के साथ ही सिंगर भी हैं।

हालांकि साशा आगा अपनी खूबसूरती को लेकर भी लाइमलाइट बटोर लेती हैं, हसीना का स्टाइल भीड़ में उनकी अलग पहचान को दिखाता है। हाल ही हुई दिवाली पार्टी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब सफेद लहंगा पहन साशा आगा ने जैसे ही एंट्री मारी लोगों की नजर उन पर ही टिकी रह गईं। हसीना बाकी स्टार किड से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। यकीन ना आए तो एक बार आप भी देख लीजिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
साशा आगा का खूबसूरत अंदाज
सलमा आगा की बेटी साशा बीती रात एक हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड दिवाली पार्टी में ऑफ वाइट कलर का लहंगा पहनकर पहुंचीं थी। सफेद रंग को अदाकारा ने बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया था, जिससे उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही थी। हसीना का अंदाज सबसे जुदा होने की वजह से लाइमलाइट बटोर रहा था।

साशा के लहंगे की डिटेलिंग
साशा के आउटफिट में उनका स्कर्ट कली पैटर्न में घेरदार बनाया गया है, कलियों की बॉर्डर मोटिफ्स से सजी हुई जबकि बीच वाला हिस्सा सफेद मोतियों की कढ़ाई से खूबसूरत लग रहा है। मोटिफ्स और मोतियों का कॉम्बिनेशन लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। वेस्ट पोर्शन पर लगी सिल्वर लेस बहुत ज्यादा सुंदर लग रही है।

मॉर्डन स्टाइल ब्लाउज
ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्च टच देने के लिए साशा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। लहंगे की कढ़ाई से मैच करते हुए इसे सफेद मोतियों से हैवी लुक दिया गया है। हेमलाइन पर लगी लटकन टीजिंग एलिमेंट एड कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइटवेट लेट का दुपट्टा स्टाइल किया है, जिसपर लाइनिंग डिटेल में मोती लगे हुए हैं।

झुमका और माथे की बिंदी
अब साशा की जूलरी की बात करें उन्होंने आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच किया है। कानों में पर्ल लगे सिल्वर झुमका इयररिंग और एक हाथ में ब्रेसलेट के साथ स्टेटमेंट रिंग पहनी है। हसीना का पोतली बैग भी सफेद छोटे और बड़े मोतियों से बना हुआ है। पिंक लिप्सटिक और माथे की सफेद बिंदी साशा के नूर को बढ़ा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here