कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने मंगलवार को करीब चार करोड़ की लागत से पांच सड़कों का जीर्णोद्धार एंव निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरूम से सबनपुर होते हुए शिकारपुर, माहीनगर तक सड़क का जीर्णोद्धार कार्य एबीसीएल कंस्ट्रक्शन के बैधनाथ शर्मा, जुनेद आलम के द्वारा तीन किमी सड़क एक करोड़ 64 लाख, 96 हजार की राशि से कार्य शुरू किया गया, वहीं ग्राम पंचायत बलिया बेलौन के दक्षिण टोला हरनाथपुर से प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुर तक, पीर मजार टोला से हाई स्कूल बलिया बेलौन तक, चनदहर नया टोला से बलिया बेलौन तक, सरकार टोला निस्ता से पीएमजीएसवाई रोड तक का सड़क निर्माण का शिलान्यास किये, विधायक ने अपने संबोधन में कहा की इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है, इस से बहुत बड़ी आबादी को इस का लाभ मिलेगा. उक्त सड़क का निर्माण कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहने के बाद राशि स्वीकृती होने पर अब इस में कार्य शुरू होगा. इस मौके पर उन्होंने संवेदक एबीसीएल कंस्ट्रक्शन, मेसर्स तैमूर कंस्ट्रक्शन, बुलली बजाज कंस्ट्रक्शन से कहा की हर हाल में सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने एंव गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कहते हुए कहा की सड़क का निर्माण के बाद पांच साल तक इस का मेंटिनेंस भी इस संवेदक को करना है. शिलान्यास
















