Home #indian#rail, चिहेरू स्टेशन पर परिवर्तन के मद्देनजर लंबी दूरी की लगभग आधे दर्जन...

चिहेरू स्टेशन पर परिवर्तन के मद्देनजर लंबी दूरी की लगभग आधे दर्जन स्पेशल ट्रेनों रद्द और कुछ ट्रेनों की  किया गया डायवर्ट

43
0

रेल प्रशासन द्वारा सनेहवाल और अमृतसर सेक्शन में लंबे लूपों के संबंध में चिहेरू स्टेशन पर परिवर्धन और परिवर्तन के मद्देनजर लंबी दूरी की लगभग आधे दर्जन स्पेशल ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों की डायवर्ट किया गया है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को 17 नवंबर से 25 नवंबर तक और ट्रेन नंबर 12408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी आगामी 22 नवंबर को डायवर्ट मार्ग से परिचालित होगी जबकि ट्रेन नंबर 12407 न्यू जलपाईगुड़ी से आगामी 20 नवंबर को रेल प्रशासन द्वारा रि शेड्यूल किया गया है।
वही इस दौरान रद्द की गई ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी आगामी 20 नवंबर और 27 नवंबर को, ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर आगामी 22 नवंबर और 29 नवंबर को, ट्रेन नंबर 05734 कटिहार अमृतसर 21 नवंबर को, ट्रेन नंबर 05733 अमृतसर कटिहार आगामी 23 नवंबर को, ट्रेन नंबर 05736 कटिहार अमृतसर आगामी 20 नवंबर को और ट्रेन नंबर 05735 आगामी 22 नवंबर को रद्द रहेगी। वही सीपीआरओ ने आम यात्रियों से अपील किया कि ट्रेन में यात्रा करने के पहले ट्रेन के परिचालन की जानकारी लेकर ही सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here