Home #katihar चिट फंड बैंक ने गरीब दलित महिलाओं को लोन देने का झांसा...

चिट फंड बैंक ने गरीब दलित महिलाओं को लोन देने का झांसा देकर किया फर्जीवाड़ा , करोड़ों रुपए की की निकासी

68
0

कटिहार में चिट फंड बैंक के द्वारा फर्जीवाड़ा कर करोड़ो रुपए निकासी का मामला सामने आया है ,कटिहार के बारसोई अनुमंडल के आजमनगर प्रखंड और जलकी गांव की लगभग 60 महिलाओं को इस फर्जीवाड़ा का शिकार बनाया गया और करोड़ों रुपए की निकासी कर ली गई अलग अलग चिट फंड बैंको द्वारा तमाम ग्रामीण महिलाएं जो खेत ने मजदूरी या अन्य पेशे को कर अपना जीवन यापन करती है इन्हें चिट फंड बैंको ने लोन दिलाने का झांसा देकर उनके अंगूठे का निशान ले कर करोड़ो रुपए की निकासी कर फरार हो गए ,इन महिलाओं को न लोन मिला न लोन की रकम और तो और बैंक के अन्य कर्मी इन्हें घर जा कर धमकी देकर उन्हें लोन के पैसे वापस करने का दबाव बना रहे ,इसी बाबत तमाम महिलाएं बलरामपुर  के विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है ,फिलहाल थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद इनके मामले को जांच के बाद दर्ज करने की बात कह रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here