Home #katihar#bihar#katihar police बलिया बेलौन में बाइक सवार से नौ किलो गांजा बरामद     ...

बलिया बेलौन में बाइक सवार से नौ किलो गांजा बरामद                           

48
0

बलिया बेलौन पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चला कर वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार को रोक कर तलाशी लेने पर नौ किलो 185 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार मेजिस्ट्रेट के पास भेजा गया. थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की बाइक सवार की तलाशी लेने पर थैला से नौ किलो गंजा के साथ दो आरोपी सूरज कुमार, आकाश दास दोनों कोढ़ा थाना क्षेत्र को गिरफ्तारी कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया है, उन्होंने बताया की मीनापुर के पास वाहन जांच के बाइक को रोक कर तलाशी लेने पर बैग से नौ किलो 185 ग्राम गांजा मिला है. इन पर बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 20 बी 21 भी के तहत कार्रवाई की गयी है. यह लोग गांजा ले कर पश्चिम बंगाल से कोढ़ा थाना क्षेत्र अपना घर जा रहा था की गस्ती के दौरान पकड़ा गया. दोनों आरोपियों को कटिहार न्यायालय भेजा गया है. वहां से जेल भेज दिया जायेगा. बाइक जप्त कर थाना लाया गया है, 
  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here