कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा गुरुवार को मनिहारी थाना पहुंचे और थाना परिसर का मुआयना किया। सिरिस्ता दफ्तर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने दियारा क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में हो रही कार्रवाई की समीक्षा की और रामपुर व बैद्यनाथपुर दियारा के अस्थायी पुलिस कैंप की जानकारी ली। महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। दशहरा के दौरान पूजा पंडालों और बाजारों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शराब तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने मनिहारी थाना में लंबित मामलों के निपटारे पर संतोष जताया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राज कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Home #katihar#bihar#katihar police पुलिस अधीक्षक ने किया मनिहारी थाना निरीक्षण: सुरक्षा और सतर्कता पर दिए...