कटिहार रेल मंडल अंतर्गत शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कटिहार गुड्स यार्ड में संध्या 4-5 राउंड हवा में फायरिंग करने के सूचना के उपरांत रेल प्रशासन सतर्क हो गया । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या के समय आरपीएफ कटिहार वेस्ट पोस्ट क्षेत्र अंतर्गत रेल परिसर स्थित कटिहार गुड्स यार्ड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अचानक आकर किसी ट्रक मालिक को खोजते हुए और उसे गंदी-गंदी गाली देते हुए हवाई फायरिंग की गई। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की कोई हताहत या छती नहीं हुई है। वही इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों के जमा होने के उपरांत वह व्यक्ति वहां से भाग गया।रेल प्रशासन द्वारा डीजीएस द्वारा इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।















