Home #katihar नगर निगम द्वारा किसानों के फसल लगे जमीन पर दूषित पानी गिराने...

नगर निगम द्वारा किसानों के फसल लगे जमीन पर दूषित पानी गिराने के खिलाफ किसानों में आक्रोश

64
0

नगर निगम द्वारा किसानों के फसल लगे जमीन पर दूषित पानी गिराने के खिलाफ किसानों में आक्रोश। डेहरिया एवं पूर्वी सिरनिया पंचायत के सौ से ज्यादा किसानों के पांच सौ एकड़ बड़े भूभाग पर धान सब्ज़ी तलहन तीसी लगे फसल शहर के दूषित पानी से बर्बाद हो गया है। किसानों के साथ जदयू नेता समरेंद्र कुणाल ने स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नगर आयुक्त से मोबाईल पर बात कर न सिर्फ़ स्थित से अवगत कराया बल्कि पानी पर अविलंब रोक लगाने की मांग कि यही नहीं बर्बाद हुए फसल का मुआवजा किसानों को मिले इस बात पर भी बल दिया। श्री कुणाल ने कहा कि किसानों के साथ नगर निगम का रवैया बिल्कुल ग़लत है इसके खिलाफ किसानो के साथ आंदोलन होगा। वर्षो से गिर रहे पानी पर पिछले ढाई वर्षो से रोक लगा था किसानों में खुशहाली थी परन्तु ये पुनः पानी गिराने से किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा प्रतैली छोटकी चिलमारा जाफरगंज बुदैल पत्थरबाड़ी आदि इलाके में बदबूदार पानी से आस पास के ट्यूबल पानी से बदबूदार जहरीला पेय जल निकल रहा है बीमारी होने की संभावना है जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम सरकार की है।श्री कुणाल ने कहा कि नगर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है सिर्फ़ कमीशनखोरी में लगी है। उन्होने कहा कि पांच सौ एकड़ खेत में लगे फसल की बर्बादी की जिम्मेदारी नगर सरकार की है किसानों को मुआवजा देना होगा।उन्होंने बताया कि दूषित पानी पर अविलंब रोक नहीं लगेगा तो आंदोलन होगा। इस अवसर पर जदयू नेता प्रमोद राय बिनोद यादव सरपंच मो मुजफ्फर हसनैन डाक्टर ताहिर मो तमीजुद्दीन अशोक सिंह महबूब आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here