प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना में आज बुधवार को 324 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई| बिहार से सटे बंगाल के मालदा जिला से आए दिन शराब की तस्करी कर बिहार की ओर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा था जिस दौरान दो शराब तस्कर पकड़े गए जिनकी पहचान राजेश चौधरी उम्र 21 वर्ष पिता अजब लाल चौधरी सा-विषणपुर थाना मनसाही कटिहार
तरुण चौधरी उम्र 22 वर्ष पिता नारद चौधरी सा-विषणपुर थाना मनसाही कटिहार के रहने वाले के रूप में पहचान हुई /
थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलोरो पिकअप गाड़ी संख्या BR 43 B 4079 जो कि बंगाल के मालदा जिला से शराब लेकर बिहार के कटिहार की ओर जा रहा था जब उसे गाड़ी की तलाशी महानंदा चेक पोस्ट पर की गई तब पता चला कि उसे वाहन में गुप्त तरह से एक तहखाना बनाया गया है जब उसे तहखाना की तलाशी ली गई तब उस गाडी मे से 324 लीटर विदेशी शराब पाया गया जिसकी कीमत लगभग 3 लाख है ॥
















