आपको बता दे की प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना में 10 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार|
आपको बता दे की रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम अपने नियमित मध्य निषेध के तहत अपने नियमित चेकिंग में थी जहां पर उन्हें एक बाइक सवार शराब लेकर बंगाल से कटिहार की ओर आ रहा था जब वह शराब तस्कर पुलिस को देखा तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा तब वहां मौजूद पुलिस बल ने उसे दौड़कर पकडा जिसका गाड़ी नंबर BR 39 R 8902 है जिसकी पहचान दीपक कुमार फसिया टोला नगर थाना कटिहार के रूप में हुई है|
थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि आए दिन शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरिका आजमा रहे हैं जहां वह रोशना थाना क्षेत्र से सटे बंगाल के मालदा जिला से शराब की तस्करी करते हैं
















