हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत रामपुर,जगरनाथपुर और बलुआ पंचायत मे कृषि साख समिति का चुनाव परिणाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रीना कुमारी के निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। वहीं रामपुर पंचायत से सूर्यमोहन झा,बलुआ पंचायत से बीरेंद्र मंडल एवं जगरनाथपुर पंचायत से राधा उरांव को विजय घोषित किया गया।
चुनाव परिणाम के उपरांत नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को उनके समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर व अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया गया। बता दें कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पूर्व से ही पैक्स के अध्यक्ष पद पर थें। सभी तीनों पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्षों ने अपने प्रतिद्वंदियों को काफी मतों से पीछे छोड़ते हुए अपने अपने पदों को बरकरार रखते हुए विजय दर्ज किया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि रामपुर पंचायत के सूर्यमोहन झा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश कुमार यादव को 94 मतों से पराजित किया वहीं बलुआ पंचायत के बीरेंद्र मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 357 मतों से और जगरनाथपुर पंचायत के राधा उरांव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो असलम को 242 मतों से पराजित किया है।
वहीं इस मौके पर अंकित सिंह,राजकुमार मंडल,अमरनाथ यादव,पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल,बच्चू झा सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थें।
















