Home #katihar ननबैंकिग कम्पनी से डकैती करने वाले गिरोह के एक अपराधकर्मी को एक...

ननबैंकिग कम्पनी से डकैती करने वाले गिरोह के एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ किया  गिरफ्तार

116
0

कटिहार जिला के सेमापुर ओ०पी० अन्तर्गत ननबैंकिग कम्पनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर डकैती करने वाले गिरोह के एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी शनिवार को पुलिस अनुमंडल कार्यालय कोढ़ा में सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।  प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक-20 नवम्बर 2024 को संध्या 06:50 बजे दो मोरसाईकिल पर सवार छः अपराधकर्मियों द्वारा आई आई एफ एल समस्ता ननबैकिंग कम्पनी के कर्मचारी सूरज कुमार पिता-श्री रंजीत कुमार यादव ग्राम-कॉटाकोश थाना-मनिहारी जिला-कटिहार को हथियार का भय दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर क्षेत्र से कम्पनी के ग्राहकों से वसुले गये कुल पैसठ हजार एक सौ उन्हतर रूपया एवं रशीद, फिंगर प्रींट मशीन लूट लिये जाने के आरोप में बरारी (सेमापुर) थाना कांड संख्या -333/24, दिनांक-21.11.24 धारा-310 (2) बी०एन०एस० के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। कांड एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में कांड के उद्‌भेदन, घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के गिरफ्‌तारी एवं लूटे गए सामानों के बरामदगी हेतु एक टीम गठित किया गया। तकनिकी एवं वैज्ञानिक तरीके तथा आसूचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए गठित टीम द्वारा इस कांड का सफल उद्‌भेदन करते हुए छापेमारी कर दिनांक-29 नवम्बर 2024 को सुजीत कुमार पिता-रंजीत राय ग्राम छोटी कजरा थाना-बरारी जिला-कटिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसने इस कांड को अपने साथियों के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार किया है तथा गिरफ्तार अभि० सुजीत कुमार के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किये गए एक देशी क‌ट्टा, तीन जिन्दा कारतूस एवं दो मोटरसाईकिल तथा इस घटना में लूटे गए रूपये में से 5200/- (पाँच हजार दो सी) रूपया बरामद किया गया है। गिरफ्‌तार उपरोक्त अपराधकर्मी द्वारा इस कांड के साथ-साथ अन्य घटनाओं को भी अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। आगे बताया कि छापेमारी में बरारी थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० फुलेन्द्र कुमार, सेमापुर थाना अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, पु०अ०नि० बैजू कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here