उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के अन्य माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विज्ञान से जुड़ी विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार ने बताया कि सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे 52 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के पांच उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने इस प्रदर्शनी मे भाग लिया और विज्ञान व गणित से संबंधित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी मे जो सर्वश्रेष्ठ मॉडल होगा उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयन किया जाएगा। वहीं जिला स्तरीय प्रदर्शनी मे चयनित होने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए सलेक्ट किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पवन कुमार,अभिषेक कुमार झा,नवीन कुमार,राकेश कुमार,हरिशंकर यादव,अभिरुचि कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद थें।
















