Home #rashifal जानें सोमवार का आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

जानें सोमवार का आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

68
0

अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

अंक 1
पेशे में हानि या जीवन में संघर्ष दोनों ही सूरतों में आप कभी पीछे नहीं हटते बल्कि जमकर उसका सामना करते हैं। व्यापार और ऑफिस में कूटनीति या राजनीति का प्रयोग करके आप हारे हुए खेल को जीत सकते हैं।
शुभ अंक- 52
शुभ रंग- सिल्वर

अंक 2
जीवन के इस पड़ाव से आप नए क्षितिज को देख सकते हैं। हो सकता है कि आज आपके नए विचार या योजनाएं सफल न हों लेकिन साहसिक या जोखिम भरे कार्य आज आपके कार्ड में है।  यह समय आत्मनिरीक्षण का है और आप का खुद पर पूरा नियंत्रण हैं।
शुभ अंक- 22 
शुभ रंग- ग्रे

अंक 3
आज आप भावुक महसूस करेंगे, ऐसे में अपने केयर टेकर या माँ की तरह किसी स्त्री के साथ समय बिताएं। मिट्टी, पानी, इमारतों या पाइपलाइन से संबंधित असाइनमेंट आपके करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं।
शुभ अंक-12
शुभ रंग- हरा

अंक 4
हरेक दिन जीवन में केवल एक ही बार आता है इसलिए हर दिन को खास बनाएं। आपका कोई अच्छा निर्णय आपके सुखद अनुभव का कारण बनेगा। आज मन से हर बुरी बात को निकालें और समस्याओं से निपटने के विकल्प ढूंढें।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- क्रीम

अंक 5
इस समय आप किसी भी अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते इसलिए अपनी भावना पर काबू रखकर आप अपने साहस का प्रदर्शन करेंगे। अपने कौशल का प्रचार करने से पीछे न हटें।
शुभ अंक- 15
शुभ रंग- पीला

अंक 6
आज आप अपने प्रियजनों से सम्पर्क कर सकते हैं। भविष्य की कुछ बेहतरीन योजनाएं आपका इंतज़ार कर रही है और आने वाले समय में आपके सभी सपने सच होंगे। दुनिया बेहद खूबसूरत है इसलिए बाहर निकल कर इसका पूरा मज़ा लें।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- गोल्डन

अंक 7
आप इस समय अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि भविष्य में आपको नए अवसर प्राप्त हों। आज आप बाहरी दुनिया की ओर अधिक आकर्षित होंगे। आपके लिए अपने उत्साह को रोक पाना मुश्किल है।
शुभ अंक- 27
शुभ रंग- वॉइलेट

अंक 8
आज धन लाभ की भी संभावना है। आज आप अच्छे मूड में नहीं हैं इसलिए किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय या आपको परेशान करने वाले लोगों से दूर रहें। आज ब्रेक लें और अपने परिवार व बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं।
शुभ अंक- 14
शुभ रंग- लाल

अंक 9
दिमाग में आये किसी भी नए विचार पर अपना ध्यान केंद्रित करें। अपने भविष्य की योजनाएं के बारे में अपने दोस्तों और भविष्यवक्ताओं से बातचीत करें। रचनात्मक व्यवसाय वाले लोग आज के दिन ख़ुशी के पल का अनुभव करेंगे।
शुभ अंक- 12
शुभ रंग- लेमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here