Home #katihar मिर्जापुर खेल मैदान का शिलान्यास: बुजुर्गों ने रखी नींव, मनरेगा योजना से...

मिर्जापुर खेल मैदान का शिलान्यास: बुजुर्गों ने रखी नींव, मनरेगा योजना से होगा निर्माण

86
0

मिर्जापुर, बघार पंचायत। मंगलवार को बघार पंचायत के मिर्जापुर गांव में खेल मैदान का शिलान्यास बड़े ही उत्साह और गौरव के साथ किया गया। इस अवसर पर गांव के 101 बुजुर्गों ने नारियल फोड़कर और नींव का पत्थर रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मैदान वर्षों से गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और अब इसका निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है।

मुखिया पिंटू यादव की पहल की सराहना

खेल मैदान के निर्माण कार्य के लिए गांव के मुखिया पिंटू यादव की प्रशंसा की जा रही है। ग्रामीणों ने उनके प्रयास को सराहते हुए इसे गांव के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। चारदीवारी और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

युवाओं और गांव का गौरव

मिर्जापुर का यह ऐतिहासिक मैदान अब तक हजारों युवाओं को सेना, पुलिस और अन्य सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करता रहा है। इस गांव की एक खास पहचान यह भी है कि यहां के लगभग हर घर से कोई न कोई व्यक्ति देश सेवा में योगदान दे रहा है। इस मौके पर मणिराम जी यादव, जगन्नाथ यादव, गोपाल कृष्ण यादव, रामचंद यादव जैसे वरिष्ठ और नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार जैसे युवा उपस्थित रहे।

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा

गांव के लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस मैदान का विकास गांव के युवाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। यह मैदान खेल और फिटनेस का केंद्र बनेगा, जिससे गांव के बच्चों और युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।

गांव में खुशी का माहौल
शिलान्यास के बाद गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। यह दिन गांव के विकास और एकता का प्रतीक बन गया है। ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि यह मैदान आने वाले समय में पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here