नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले मनिहारी अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धरना में वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कई मांगें उठाईं। अंगद ठाकुर ने मनिहारी-साहिबगंज के बीच अवरुद्ध फेरी सेवा अविलंब शुरू करने की मांग की। समाजसेवी करण मानस ने प्रीपेड बिजली मीटर को गरीब विरोधी बताते हुए इसे रोकने की बात कही। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि और मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की मांग की।
इसके अलावा, वक्ताओं ने जाति आधारित सर्वेक्षण के आलोक में मनिहारी विधानसभा और नगर पंचायतों के परिसीमन की मांग की। कार्यक्रम में सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, डॉ. सगीर अहमद, जय प्रकाश यादव, सत्य नारायण शर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने विचार रखे।
धरना के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।