मोतिहारी में भारत कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोतिहारी पहुचे जहाँ चरखा पार्क पहुचे और गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी आडोटोरियम के बापू सभागर पहुचें जहाँ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिए।
उपराष्ट्रपति के मोतिहारी आगमन को लेकर हवाई अड्डा एवं पुलिस लाइन से राजबाज़ार होते हुए गांधी संग्रहालय(स्टेशन रोड)तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
वही कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की की जमकर तारीफ किया।बोले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार और हम जब सांसद थे हमारी काफी बातें होती थी ,हमदोनो काफी समय चर्चा करते थे।नीतीश कुमार जी बेहतर काम कर रहे हैं
वही उपराष्ट्रपति ने छात्रों को वोकल फॉर का लोकल पर जोर दिया।स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया।नई पीढ़ी के युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय स्वरोजगार का टिप्स दिया।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्रों को दिया संदेश।देश बदल रहा है और गांधी जी के सपनों का देश एक बार फिर भारत बन रहा है बिचौलियों का खात्मा किया जा रहा है।एक जमाना था जब बिचौलिए हावी से लेकिन धीरे-धीरे करप्शन को खत्म किया जा रहा है
















