रेल प्रशासन द्वारा कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रेलवे ट्रैक मरम्मती का कार्य चलने के कारण रेल प्रशासन द्वारा 15 दोनों का ब्लॉक किया गया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्लेटफार्म पर आगामी 13 दिसंबर तक रेल परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। वही रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो पर नए सिरे से कार्य करते हुए लगातार मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिस कारण रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो की रेगुलर ट्रेनों को फिलहाल एक अथवा तीन पर प्लेस किया जा रहा है। वही उक्त प्लेटफार्म ब्लॉक रहने के कारण उक्त प्लेटफार्म पर स्थित खान पान के स्टॉल आदि कर्मियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।
















