कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज शनिवार को व्यवहार न्यायालय प्रांगण में होने जा रहा है। जिसके लिए डीएलएसए सचिव सह एसीजेएम निशा कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में पूरी तैयारी कर ली गई है।
वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर रेल और सब डिवीजन बारसोई सहित कुल 14 बेंच गठित की गई है। जिसमे बैंक ऋण वाद, दावा वाद, वैवाहिक वाद, विद्युत् वाद, एन आई एक्ट सहित सभी शमनीय वाद एवं प्री- लिटिगेशन वादों का अधिक से किया निष्पादन किया जाएगा।
वही प्रधान जिला जज श्री त्रिपाठी ने आम लोगों से अपील की है कि वे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर न्यायालय में लंबित अपने अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निःशुल्क निष्पादन कराते हुए लाभान्वित हो। वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायालय द्वारा लंबित अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के चिन्हित करते हुए तथा स समय पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त डीएलएसए के निर्देश पर अपना परिवार एनजीओ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों के निपटारे के लिए आए लोगों के लिए चाय, बिस्किट की निःशुल्क शिविर भी लगाई जाएगी।
















