मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अपने 14 वर्षों के सफल विधायक कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए धुरियाही पंचायत में एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण, बाढ़ राहत, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए किए गए प्रयासों को साझा किया। वहीं, ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों, जर्जर सड़कों, पानी की किल्लत और बिजली की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने सभी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करने का वादा किया।
इस जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थिति में सुबोध यादव, विक्रम यादव, मो. अशफाक, नौशाद, विनोद यादव, पूर्व मुखिया दामोदर मंडल, केशव मंडल, परमेश्वर यादव, पप्पू यादव, बैद्यनाथ यादव और पंचायत समिति सदस्य हरदेव मंडल शामिल रहे। ग्रामीणों ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि वे क्षेत्र के विकास में निरंतर योगदान देंगे।