हिंदी पंचांग के अनुसार दिसंबर माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है।बाबा रामकुमार चौबे ने बताया कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करने से सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।माँ गंगा का पूजन व आरती विशेष फलदायी होता है।गंगा समग्र काढ़ागोला घाट इकाई द्वारा माँ गंगा के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक मास को गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन भव्य रूप से किया जाता है।जिसमें आज 19 वां मासिक आरती का आयोजन किया गया।
बाबा रामकुमार चौबे एवं विभास झा द्वारा पूरे वैदिक विधी विधान से गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती करवाया गया।वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।माँ गंगा के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी ‘बाबा’ ने बताया कि गंगा समग्र माँ गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनी रहे इसके लिए लगातार प्रयासरत है।जिसके लिए गंगा किनारे लगातार स्वच्छता कार्यक्रम करती है एवं श्रद्धालुओं को जागरूक करती है।माँ गंगा के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए प्रत्येक माह गंगा पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन किया जाता है।जिला संयोजक ने कहा कि माँ गंगा हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना हमसभी सनातनियों का कर्तव्य है। वही इस कार्यक्रम में जिला संयोजक नवीन चौधरी ‘बाबा’जिला सहसंयोजक मनोज साह, आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह,मनोज गुप्ता,योगेश पंडित,किरण देवी,सज्जो देवी एवं सावित्री देवी इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
















