Home Lifestyle अनंत अंबानी के लिए Radhika Merchant की स्पीच सुन यूजर्स को याद...

अनंत अंबानी के लिए Radhika Merchant की स्पीच सुन यूजर्स को याद आई हॉलीवुड की फिल्म, Video हुआ वायरल

0
78

देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही लेडी लव राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी से पहले कपल के लिए जामनगर में शानदार प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की गई थी। तीन दिन के फंक्शन में राधिका और अनंत ने खूब मस्ती की।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फन, डांस और इमोशन से भरी रही। अनंत अंबानी ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका और माता-पिता के लिए स्पीच दी थी। इसके बाद राधिका ने भी अनंत के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी थी। राधिका की स्पीच सुन यूजर्स को एक हॉलीवुड फिल्म की याद आ गई है।
राधिका ने अनंत के लिए दी थी ये स्पीच
राधिका मर्चेंट ने अनंत के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी थी। राधिका ने कहा था, “इस पृथ्वी पर एक अरब से अधिक लोग हैं, और जीवन का वास्तव में क्या अर्थ है? लेकिन जब आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो हर चीज में आपका ख्याल रखने का वादा करता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा…।” अब यूजर्स का दावा है कि राधिका की ये स्पीच हॉलीवुड फिल्म ‘शेल वी डांस?’ (2004) से ली गई है।
Shah Rukh, सलमान और आमिर ने अंबानी की पार्टी में साथ डांस करने के लिए वसूली मोटी फीस? सच जान रह जाएंगे दंग
हॉलीवुड मूवी से मिलती है राधिका की स्पीच
साल 2004 में आई फिल्म ‘शेल वी डांस?’ (Shall We Dance?) में एक्ट्रेस सुसान सरंडन (Susan Sarandon) ने कुछ ऐसा ही डायलॉग बोला था। सादिक सलीम नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर सुसान और राधिका का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस का डायलॉग का क्लिप और फिर अंबानी की होने वाली बहू का।इसे शेयर करते हुए सादिक ने कैप्शन में लिखा है, “हम पीछा नहीं करते, हम जांच करते हैं। वे मुझे बुला सकते थे और मैं उनके लिए कुछ करोड़ लेकर शब्दों को बदल देता। नोट- वह टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here