Home #cricket ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए गले की हड्डी बना ये ‘पाकिस्तानी’ ख‍िलाड़ी, ये ऑलराउंडर...

ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए गले की हड्डी बना ये ‘पाकिस्तानी’ ख‍िलाड़ी, ये ऑलराउंडर भी महाफुस्स, क्या MCG में मिलेगा मौका?

67
0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी सिरदर्द बन गए हैं. सवाल यह है कि क्या इन दो ‘महाफुस्स’ खिलाड़ियों को मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मौका मिलेगा….

: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा महामुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से होना है. सीरीज 1-1 से फिलहाल बराबरी पर खड़ी हुई है. हाल में गाबा में हुआ टेस्ट मैच खराब मौसम के कारण ड्रॉ पर छूटा. दोनों ही टीमों के लिए मेलबर्न का टेस्ट मैच और उसके बाद सिडनी में नए साल पर होने वाला मुकाबला WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल के लिहाज से बेहद अहम है. वहीं अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन, मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी BGT में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज के 3 मुकाबलों में 12.60 के एवरेज से महज 63 रन बनाए हैं. वहीं मिचेल मार्श ने 3 मैचों में 13.80 के एवरेज से 69 रन बना सके, इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में इन दोनों के आंकड़े इनके कैलिबर के हिसाब से चिंताजनक हैं.
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लंबे समय से शानदार टेस्ट ओपनर रहे हैं. ख्वाजा ने कुल 76 टेस्ट मैचों में 44.46 के एवरेज से 5514 रन बनाए हैं. वहीं ऑलराउंड मिचेल मार्श ने अब तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.28 के एवरेज से 2079 रन बनाए हैं. ऐसे में यह बात तो स्पष्ट है कि इन दोनों का बल्लेबाजी एवरेज B में उनके करियर के कुल एवरेज से भी खराब चल रहा है.

मिचेल मार्श का उपयोग भी BGT में बतौर ऑलराउंडर के तौर पर उतना नहीं हो पाया है. मार्श ने वैसे 45 टेस्ट मैचों में 51 विकेट भी झटके हैं. हालांकि भले ही ये दोनों खिलाड़ी अभी आउट ऑफ फॉर्म हों, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि पैट कमिंस इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठाने की गलती करेंगे. बात ख्वाजा की हो तो उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता- पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले आए. उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था. दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा फेरबदल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो शेष मुकाबलों के लिए नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई. इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने 70 साल से अधिक समय में अपने सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज को डेब्यू करने की तैयारी कर ली है. 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here