संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ० बीआर आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अभी तक नहीं थमा है। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से आक्रोश मार्च सह अर्थी जुलूस निकाली गई जो विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए अड़गड़ा चौक पहुंची जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरबत जहां फतीमा के अलावा कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहें। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि केंद्र गृह मंत्री ने उच्च सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है। ये लोग सिर्फ चुनाव और राजनीतिक हित के लिए बाबासाहेब का नाम लेते हैं। बाद में उनका अपमान करते हैं। उन्होंने कहा हमारे लिए संविधान किसी पवित्र ग्रंथ से कम नहीं हैं । गृह मंत्री जी को देश से माफी मांगनी चाहिए। सुनील कुमार यादव ने कहा कि अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी के लिए अपमानजनक बयान दिया। इससे आरएसएस और भाजपा की मनुवादी सोच उजागर होती है। बाबा साहब के संविधान में दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। अमित शाह जी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द अमित शाह देश की जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो सिर्फ नेतृत्व के निर्देश पर आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पार्टी के संजय सिंह,प्रोफेसर विनोद यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अम्रपाली यादव, प्रहलाद गुप्ता,पंकज तंबाकूवाला, राजेश रंजन मिश्रा, मीनाक्षी श्वेता, कुमार गौरव, मोहम्मद इश्तियाक आलम,राज आनंद सिंह, मुश्ताक आजम, जोगिंदर यादव , विश्वनाथ साह, अमित पासवान, निरंजन पोद्दार, सुभाष यादव, जहांगीर आलम,उस्मान गनी, मोनू पासवान, रामप्रसाद कुशवाहा सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
















