गुरुवार की देर शाम कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने मनिहारी थाना पहुंचकर वार्षिक जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंडेक्स, गिरोह पंजी, अनुसंधान नियंत्रण, लूट पंजी, चोरी, डकैती, गृहभेदन आदि की फाइलों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) की भी जांच की।
एसपी वैभव शर्मा ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि मनिहारी थाना और अंचल का निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर पंजीयां व्यवस्थित पाई गईं। हालांकि, CCTNS में सुधार की आवश्यकता है, जिसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गांव और पंचायतों में निगरानी की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
मनिहारी घाट पर फेरी सेवा के संचालन में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर एसपी ने कहा कि इस पर कार्यवाही चल रही है और आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई गौतम कुमार, निशा रानी, सद्दाम हुसैन, रामबहादुर शर्मा, एएसआई अरुण राम और कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
















