कोर्ट, फोटो है।।
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ का आज पटना में सभी जिलों का आम बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश्वर तिवारी के नेतृत्व में बुलाया गया, जिसमें प्रदेश भर से लगभग 350 न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी न्यायिक कर्मचारियों की विभिन्न मांगें जैसे सभी वर्गों की प्रोन्नति, वेतन पुनरीक्षण एवं अनुकंपा नियुक्ति की मुद्दे पर सरकार एवं माननीय न्यायालय का लगातार उदासीनता और कर्मचारी विरोधी आदेश पारित करने के विरोध में सभी जिलों के समस्त कर्मचारीगण दिनांक 16 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए सभी जोन वाइज मोनिटरिंग कमीटी बनाया गया।
इस संबंध में प्रदेश संगठन सचिव सह कटिहार न्यायिक कर्मचारी संघ के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि दशकों से बिहार के सभी न्यायिक कर्मचारी शोषित हो रहें हैं, बिहार में एक मात्र ऐसा विभाग है जहां के स्नातक स्तरीय कर्मचारियों को मैट्रिक स्तर का वेतनमान दिया जा रहा है तथा आजादी के बाद किसी भी न्यायिक कर्मचारियों को आज तक प्रोन्नति नहीं दिया गया है। न ही अनुकंपा पर बहाली हो रही है।
आगे कहते हैं कि सभी न्यायिक कर्मचारी एकजुट है और मजबूती से दिनांक 16 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को तैयार है। इसके लिए सभी जिलों में लगातार बैठक किया जाएगा।
















