मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के “14 साल बेमिसाल” कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनपुर पंचायत के डकरा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बेलगच्घी वार्ड 14 मे नदी का कटाव और घसिया मे पुल का निर्माण का पेंशन योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, जन वितरण प्रणाली और अन्य सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर आवेदन सौंपे।
विधायक ने कहा, “इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि किसी को सरकारी योजनाओं या सुविधाओं से जुड़ी कोई समस्या हो, तो बेहिचक कार्यक्रम में आकर अपनी बात रखें। सभी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार लाना और लोगों तक सुविधाएं समय पर पहुंचाना है।
















