बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितताओं और री-एग्जाम की मांग को लेकर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कोढ़ा गेरा बारी बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और 81 पर चक्का जाम किया। प्रदर्शन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया था।
सांसद प्रतिनिधि वकील दास ने बताया कि यह चक्का जाम छात्रों को न्याय दिलाने और उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही 70वीं बीपीएससी की री-एग्जाम की घोषणा नहीं की, तो 2025 में 74वीं बीपीएससी से भी बड़ा आंदोलन होगा।
इस विरोध प्रदर्शन में वकील दास, नययर खान, अरुण सिंह, तफसील, संजय सवल, ऐनुल, साबिर, अफसार, बिकरम सरकार, नीलम देवी, सोनी कुमारी, अनूप आनंद, प्रमोद पटेल और अन्य युवा शक्ति कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्रों के हक की मांग को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
चक्का जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने और राजमार्ग को खाली कराने के लिए सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और उनकी मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे के भीतर चक्का जाम समाप्त कर दिया, और यातायात बहाल कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितताओं के कारण हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने सरकार से अविलंब री-एग्जाम कराने की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भविष्य में और बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखें और आम जनता को असुविधा न पहुंचाएं।
















