बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल के नवाबगंज पंचायत के वार्ड संख्या 8 में शुक्रवार देर शाम हुई गोलीबारी की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। इस हमले में दो युवक, ओंकार यादव उर्फ चिंटू (पिता: स्वर्गीय बैद्यनाथ यादव) और अक्षय पासवान (पिता: सुबोल पासवान), गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात हमलावरों ने इन पर गोलियां चलाईं, जिसमें ओंकार के बाएं जांघ और अक्षय के बाएं पैर पर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद घायलों को मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि ओंकार के जांघ में एंट्री और एग्जिट वुंड था, जबकि अक्षय के पैर में केवल एंट्री वुंड पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार और थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने अस्पताल में पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद वे घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उनके साथ एसआई गौतम कुमार, अंजनी सिंह और रामबहादुर शर्मा भी मौजूद रहे,
घटना में घायल दोनों युवक 20 से 25 वर्ष की आयु के थे, और इस हमले से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
नवाबगंज पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि मंजय साह ने प्रशासन से इस घटना की शीघ्र जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं न केवल क्षेत्र की शांति भंग करती हैं बल्कि लोगों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ाती हैं। प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।”
पुलिस ने घटना के हर पहलू की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के पीछे की वजह और अपराधियों का पता लगाने का आश्वासन दिया है।
















