Home #katihar पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार  और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड...

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार  और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का किया एनकाउंटर

46
0

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार  और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का एनकाउंटर किया है। सुशील मोची डकैती कांड के मुख्य आरोपी था । यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है। मारे गए अपराधी का नाम सुशील मोची है । जिस पर पुलिस  द्वारा दो लाख रुपया इनाम रखा था। सुशील मोची पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे । वही एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम STF की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने  के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में एनकाउंटर किए गए अपराधी बाबर का सुशील मोची मुख्य सरगना था । मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को पुलिस  टीम  द्वारा सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here