त्यौहारी भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा आनंदविहार जोगबनी के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन को अप डाउन में निर्धारित ट्रिप में शुरू किया गया है। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेन नंबर 04009/10 और 04027/28 है। जिस दौरान ट्रेन नंबर 04009/10
आनंदविहार से सोमवार के दिन 10 मार्च और 17 मार्च को चलेगी जबकि वापसी में जोगबनी से यह होली स्पेशल ट्रेन बुधवार 12 मार्च और 19 मार्च को मात्र दो ट्रिप के लिए अप डाउन में चलेगी।
वही ट्रेन नंबर 04027/28
आनंदविहार से गुरुवार के दिन 6 मार्च, 13 मार्च और 20 मार्च को चलेगी जबकि वापसी में जोगबनी से यह होली स्पेशल ट्रेन शनिवार 8 मार्च , 15 मार्च और 22 मार्च को तीन ट्रिप के लिए अप डाउन में चलेगी। ये दोनों ट्रेन भाया कटिहार परिचालित होगी। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा बुकिंग शुरू कर दी गई है। इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय -सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।
















