जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कटिहार कार्यालय का मंगलवार को विवाद प्रतितोष आयोग बिहार पटना के सदस्य रामप्रवेश दास , मो फरीद ने अन्य निरीक्षक टीम के साथ निरीक्षण किया । इस क्रम में उन्होंने कटिहार जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष शशि भूषण नीरज, सदस्य नीरज कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर जिला आयोग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही वे कार्यालय में उपलब्ध सुविधा, कर्मचारियों की संख्या ,आवश्यकता, जारी संसाधन आदि से रूबरू हुए। बिहार राज्य आयोग के निरीक्षक टीम ने संतुष्टता जाहिर करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग के कार्यशैली की तारीफ की । जांच के दौरान कार्यालय कर्मी रितेश आनंद, प्रदीप कुमार विश्वास, कुमोद केसरी , चतुर्भुज सिंह, चंद्रशेखर मंडल आदि उपस्थित रहे।
















