Home #katihar बाइक व साइकिल की टक्कर में एक कि मौत दो घायल

बाइक व साइकिल की टक्कर में एक कि मौत दो घायल

37
0

प्राणपुर के एनएच 81 सड़क स्थित मरोचा गांव के समीप मंगलवार की रात्रि को बाइक और साइकिल सवार के बीच जोड़दार टक्कर हो गया । जिसमें साइकिल पर सवार मरोचा गांव निवासी रंजीत कुमार मंडल की मौके पर मौत हो गया । वही बाइक पर सवार भूषण कुमार यादव व मनीष कुमार गंभीड़ रूप से घायल हो गया है । घायल दोनो युवक डंडखोरा थाना क्षेत्र के महेशपुर पटारा गांव निवासी बताया जा रहा है । बतादे की मृतक व्यक्ति कटिहार से मजदूरी कर अपने घर मरोचा वापस लौट रहे थे कि घर के समीप ही एनएच 81 सड़क पर हादसे में उसकी मौत हो गयी । मृतक के छोटे छोटे तीन बच्चे है । घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति मृतक ही था । घटना को लेकर मृतक की पत्नी रीता देवीऔर बच्चे का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।छोटे छोटे बच्चे की चीख पुकार से हर लोगो की आंखे नम हो गयी है । परिजनों में कोहराम मच गया है । घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार के सुबह करीब आठ बजे मरोचा गांव के समीप एनएच 81 सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया । ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन ,स्थानीय विधायक के खिलाप जमकर नारे बाजी किया । आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने और मरोचा गांव के समीप एनएच 81 सड़क पर सड़क पर ब्रेकर का मांग कर रहे थे । जाम के कारण बंगाल से कटिहार की ओर जा रहे कई मरीजों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा । ज्ञात हो कि एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता रजनीश कुमार के द्वरा मरोचा गांव के समीप सड़क पर ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया ।
इस संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है । मामले को लेकर आगे की कारवाई किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here