Home #katihar जिला राजद ने मनाया दानवीर भामा शाह की जयंती

जिला राजद ने मनाया दानवीर भामा शाह की जयंती

14
0

जिला राजद ने मनाया दानवीर भामा शाह की जयंती।जहां एक ओर पटना में राजद द्वारा भव्य तरीके से भामा शाह का जयंती मनाया जा रहा है वहीं जिला स्तर पर भी राज्य भर में राजद भामा शाह जी की जयंती मनाई। राजद जिला अध्यक्षा इशरत परवीन की अध्यक्षता में लाल कोठी स्थित जिला प्रवक्ता भोला पासवान जी की आवासीय कार्यालय में भामा शाह जी की जयंती मनाया गया। इस अवसर पर राजद के दर्जनों नेताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान महासचिव राजेश यादव ने किया।इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्षा इशरत ने कहा कि भामा शाह जी महाराणा प्रताप के वीर सेनापतियों में शामिल थे यही नही अपनी सारी संपति महाराणा प्रताप की सेना को दान देकर एक मिशाल कायम किया, उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप के साथ दो बड़े योद्धाओं को दुनियां सलाम करते है जिसमें हकीम खान सूरी जैसे सेनापति भी थे।इस अवसर पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि महाराणा प्रताप राणा सांगा के बिना अधूरा पहचान है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एवं राणा सांगा की जोड़ी युगों युगों तक अमर रहेगा। इस अवसर पर श्री कुणाल ने केन्द्र सरकार पर भी सवाल उठाया उन्होने कहा कि राणा सांगा के समाज से आने वाले पश्चिम बंगाल के रहने वाले बीएसएफ के जवान पूर्णम साहू पिछले पाँच दिनों से पाकिस्तान ने बंधक बना रखा है जिसे छुड़ाने के लिए उनकी गर्भवती पत्नी सरकार के दर दर भटक रही है कोई सुनने को तैयार नहीं।कोई इस गंभीर विषय पर नहीं बोल रहा क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार जनता के रडार पर आ जाएगी। उन्होने कहा कि पूर्णम साहू की रिहाई के लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश सचिव मो जाहिद सुदामा सिंह निषाद जिला प्रवक्ता मनोहर यादव भोला पासवान जिला उपाध्यक्ष अख्तर आलम बबलू डॉ बिपिन सिंह नदीम इकबाल प्रीतम सिंह चंद्रवंशी बिनोद यादव मो नौशाद आदि दर्जनों लोगों ने भामा शाह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here