Home #katihar आधा घंटे के अंदर हुई दो सड़क हादसे जिसमें एक व्यक्ति की...

आधा घंटे के अंदर हुई दो सड़क हादसे जिसमें एक व्यक्ति की मौके वारदात पर हुई मौत

20
0

बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 मुख्य मार्ग सड़क जल्ला मोड़ के समीप प्राणपुर चौक की ओर से तीव्र गति से जा रही अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। जिससे बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में उपस्थित लोगों ने उक्त मृतक व्यक्ति की पहचान कटिहार जिला अंतर्गत मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी मनसाही गांव निवासी मदन ऋषि उम्र 30 वर्ष पिता गणेश ऋषि के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना पाकर प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मदन ऋषि प्राणपुर पंचायत अंतर्गत रटनी गांव निवासी अपने ससुर दुखन ऋषि के यहां रहते थे।मृतक ऋषि अपनी पत्नी फूलन देवी व दो पुत्री, एक पुत्र के साथ ससुराल में रहते थे। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे।उक्त घटना से रटनी गांव में मातम पसरा हुआ हैं।वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कटिहार की ओर से तीव्र गति से आ रही हाईवा ट्रक की भय से सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया।जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से तीव्र गति से चल रही ट्रकों पर अंकुश लगाने एवं जगह-जगह पर ब्रेकर देने की मांग की है।वही दूसरी ओर प्राणपुर थाना क्षेत्र के ही एन एच 31 के कुचयाही पुल के समीप ऑटो और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिसे बाइक सवार मो फारुक उम्र 32 वर्ष पिता अब्दुल मन्नान साकिन केवाला थाना प्राणपुर बुरी तरह जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर कटिहार भेज दिया गया।वही दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए ऑटो और बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।वही प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल गैस गोदाम के समीप कटिहार के चिल्ड्रन हैपी हम स्कूल बस जिसका नंबर बी आर 11 टी 5085 अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी और ड्राइवर छलांग लगाकर फरार हो गया।उक्त बस गड्ढे में घुसने से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी है।वही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि कुचयाही घटना स्थल एवं जल्ला घटना स्थल से क्षतिग्रस्त दो बाइक और एक ऑटो को थाना लाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्ला मोड़ के समीप हुई घटना में मदन ऋषि का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उक्त घटना को लेकर प्राणपुर उप प्रमुख मो रफीक, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, मुखिया मो मुजाहिद आलम,राजद युवा जिला महासचिव चंदन यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग ने जिला पदाधिकारी से उक्त सड़क पर ब्रैकेटिंग लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here