कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि बारिश के साथ तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी की इसके चपेट में आने वाले बड़े बड़े पेड़ तक धराशाही होकर गिर गया है। साथ ही आंधी से कुछ दिनों बाद निकलने वाले आम को काफी क्षति पहुंचा है। इससे आम उत्पादक किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। आम उत्पादक किसान ने बताया की कुछ दिनों बाद ही आम का फल निकलना शुरू हो जाता लेकिन रात्रि को आए आंधी ने काफी कच्चे फलों को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे कच्चे आम का बाजार में लेवाल भी नही रहता है। इससे काफी घाटा सहना पड़ेगा। स्थानीय अभिषेक कुमार ने बताया की तेज आंधी में कोठी टोला गांव स्थित एक घर में पीपल का पेड़ गिर गया है। लेकिन घर में रहने वाले सभी सद्स्य हसनगंज में हो रही श्री मद्भागवत कथा में गए हुए थें। अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। वहीं आंधी से कई जगहों पर बिजली तार पर पेड़ गिड़ने से रात के करीब दस बजे से 20 घंटे व्यतीत होने के बाद तक राजवाड़ा व रौतारा पंचायत क्षेत्र में बिजली बाधित है।
















