कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत। नगर कार्यपालक पदाधिकारी बारसोई, रजनीश कुमार अध्यक्षता में नगर फुटपाथ विक्रेता समिति की विशेष बैठक हुई। विस्तार से कई बिंदु पर चर्चाएं। मुख्य रूप से फुटपाथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय में वृद्धि हेतु चलायी जा रही “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि” योजना में किये गये बदलाव की जानकारी दी गई। चर्चा करते हुए बताया फुटपाथ विक्रेताओं के लिए पुर्व से संचालित इस योजना में आरंभ में सर्वप्रथम 10,000 (दस हजार), समय पर वापस करने पर 20,000(बीस हजार) एवं इस राशि को भी समय पर जमा करने पर 50,000(पचास हजार)रुपये अनुदानित ब्याज दर पर दिया जा रहा था जो दिसंबर 2024 के बाद से बंद था. सरकार ने योजना को पहले से आसान एवं अधिक लाभकारी बनाते हुए 10,000 (दस हजार) को बढ़ाकर 15,000 (पंद्रह हज़ार), 20,000 (बीस हजार)को बढ़ाकर 25,000 (पच्चीस हज़ार) तथा समय पर वापसी करने के पश्चात् 50,000 (पचास हजार) रुपये अनुदानित ब्याज दर फुटपाथ विक्रेताओं को रिन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिये फुटपाथ विक्रेता नगर पंचायत कार्यालय आकर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना को सफल बनाने के लिये आज नगर पंचायत कार्यालय में लोन मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बैठक में उपस्थित वेंडरों को य़ह भी बताया गया कि यदि आप अपने व्यवसाय में UPI से लेन-देन करते हैं तो आपको कैश बैक की भी सुविधा है.
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक, वेंडर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. वही नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी ने रजनीश कुमार बताया नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर चौक चौराहों पर साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए गए । एवं डीडीटी छिड़काव किया जा रहा । आम जनता सब अपील नगर को स्वच्छता अभियान में सहयोग करें ।
















