Home #katihar कटिहार के लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाला आरोपी को पटना...

कटिहार के लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाला आरोपी को पटना से साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

59
0

साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों का कनेक्शन पाकिस्तान के साइबर अपराधियों से
उक्त बातों की जानकारी साइबर थाना में प्रेस वार्ता कर साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने प्रेस वार्ता कर दिया है। उन्होंने बताया कि कटिहार के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया था। जिसका मामला साइबर थाना कटिहार में दर्ज हुआ था। इस मामले में साइबर पुलिस कटिहार के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटना के कदम कुआं से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिमी चंपारण निवासी निस्ताक आलम और पूर्वी चंपारण की रहने वाली ईशा कुमारी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास 16 बैंकों का विभिन्न एटीएम कार्ड, ₹8000 नगद, 6 मोबाइल, 6 सिम, सोने की दो अनूठी, चांदी का चैन और एक स्मार्ट वॉच बरामद किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान साइबर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एटीएम कार्ड और जप्त किए गए मोबाइल से करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के साक्ष्य मिले है। सैकड़ो बैंक खाता का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं 100 से ज्यादा बैंकिंग क्यु आर कोर्ड एवं पाकिस्तान से संपर्क वाले अनेक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ है। जिससे पता चलता है कि गिरफ्तार लोगों का संपर्क पाकिस्तानी साइबर अपराधियों से था तथा उनके साथ मिलकर साइबर ठगी का कार्य करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here