बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन का दिन करीब आ गया है। इस दिन के लिए बहने काफी इंतजार करते रहती है। कटिहार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सावन पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाला रक्षा बंधन की तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय डाकघर ने भी बहन की राखी को भाइयों तक पहुंचाने के लिए तैयार है।
प्रधान डाकघर कटिहार ने राखी भेजने के लिए विशेष प्रकार का आकर्षक लिफाफा उपलब्ध कराया है। प्रधान डाक अधीक्षक कटिहार संजीत कुमार भगत ने बतलाया की कटिहार डाकघर से विशेष लिफाफा की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। कटिहार पोस्ट ऑफिस के द्वारा रक्षा बंधन को लेकर विशेष तैयारियां की है। राखी भेजने के लिए विशेष तरह का लिफाफा उपलब्ध है। इसके अलावा राखी भेजने वाली बहनों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अलग से दो काउंटर बनाकर राखी प्राप्त की जा रहा है।
इधर महिला डाकिया सीमा मंडल ने घर-घर राखी पहुंचने का वादा कया है । रक्षा बंधन को लेकर मार्केट में राखी की दुकानें सज गई है। राखी के दुकानों में कई आकार प्रकार के आकर्षक राखी उपलब्ध है, जहां युवतियां अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए राखी खरीदने आ रही है।
















