सावन माह के अंतिम सोमावारी पर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत स्थित विभिन्न शिवालयों मे जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भिड़ देखी गई। वहीं हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत अंतर्गत अति प्राचीन हरखनाथ शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी सपरिवार पहुंचकर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया और घंटी विहीन शिवालय में घंटी लगवाया। प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र की जर्जर हो रही विरासत अतिप्राचीन शिव मंदिर को माननीय प्रखंड प्रमुख द्वारा निर्णय लिया गया है,की शष्टम वित्त आयोग के द्वारा हरखनाथ शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह मंदिर प्रखंड क्षेत्र का धरोहर है। बता दें की यह शिवालय सैकड़ो वर्ष पुराना है। जिसे सौरिया के राजा द्वारा बनवाया गया था। लेकिन देख रेख के अभाव मे मंदिर काफी जर्जर हो चुका है। हालत ऐसी थी कि देवाधिदेव को समर्पित सावन माह में भी वास्तुकला को समेटे अतिप्राचीन हरखनाथ शिवालय में आसपास के ही इक्का दुक्का लोग ही पूजा अर्चना करने आते थें। अन्य दिन मंदिर की सुध लेने वाला कोई नही था। लेकिन प्रखंड प्रमुख नीलू देवी द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण करवाने की बात पर लोगों में एक उम्मीद जगी है।
















