सम्पूर्ण भारत बंद को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत क्षेत्र की सड़के सुनसान दिखी। एक्का दुक्का ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों में चलते देखा गया। वहीं फोरलेन सड़को पर भी आवाजाही अक्सर कम ही रहा। भारत बंद को पूर्णतः सफल बनाने को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र एवं राजवाड़ा रौतारा पंचायत से भी सैकड़ो लोग जय भीम,जय संविधान का नारा लगाते हुए जिला को रवाना हुए। इस मौके पर पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने बताया की अनुसूचित जाति व जनजाति मे वर्गीकरण एवं आरक्षण विरोधी फैसले के विरोध में पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव,श्रीलाल उरांव,पप्पू उरांव,विक्रम कुमार,ललिता तिर्की,दुलारी देवी,हीरा कुमारी सहित सैकड़ों महिला पुरुष हम सभी प्रखंड वासी भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले के शाहिद चौक पर पहुंचे हैं।
















