Home #katihar लूट की बाइक,एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन...

लूट की बाइक,एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ़्तार

62
0

बीते मंगलवार को दिन के करीब चार बजे पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया- डूमर सड़क में मनभारती मोड़ समीप हथियार के बल पर बाइक लूट मामले का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे बाद ही घटना का उद्भेदन करने में सफलता पायी है।पुलिस घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को लूट की दो बाइक एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक कुल तीन बाइक,एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों में एक बदमाश राकेश कुमार यादव भंगहा निवासी पोठिया थाना के टॉप टेन अपराधी में शामिल है।गिरफ्तार तीनों बदमाशों का घटना करने के लिए जाने का वीडियो बाजार स्थित एक सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हुई है।मामले के उद्भेदन करने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक राम शंकर कुमार समेत अन्य पुलिस बलों की अहम भूमिका बताया जाता है।

मामले में डीएसपी 2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिन के करीब चार बजे पोठिया पुलिस को सूचना मिली कि पोठिया- डूमर सड़क में मनभारती मोड़ समीप तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है।जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया।जांच के क्रम में पोठिया बाजार में लगा एक सीसीटीवी कैमरें में तीन संदिग्ध युवकों का पहचान किया गया।संदिग्धों की गिरफ्तारी के जगह- जगह छापेमारी शुरू किया गया।इसी क्रम में सूचना मिली कि उक्त घटना में लूटी गई बाइक एवं घटना में प्रयोग की गयी बाइक के साथ तीन युवक भंगहा नहर समीप एक बांस बगीचे में बैठा है।सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक बरामद करने के साथ-साथ तीन युवक को पकड़कर पूछताछ किया गया।पकड़ाये तीनों व्यक्ति ने अपना नाम रौशन कुमार रामी सिमरिया,राकेश कुमार यादव,सूरज कुमार दोनों भंगहा निवासी बताया।गिरफ्तार बदमाशों के तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक खोखा,एवं लूट की बाइक बरामद किया गया।आगे उन्होंने बताया कि बीते फरवरी माह में थाना क्षेत्र खोटा के समीप डूमर निवासी पप्पू यादव की बाइक लूट हुई थी, जिसे गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद किया गया।वहीं घटना में प्रयोग किया गया बदमाशों का बाइक भी जब्त किया गया।वहीं भंगहा के ग्रामीणों ने बताया की गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा भय फैलाने के मकशद से गांव समीप हवाई फायरिंग भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here