कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को अवर निर्वाचन पदाधिकारी तुषार अनल की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में मतदाता सूची मे आवश्यक सुधार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति सुमन कुमारी ने बताया की आगामी चुनाव के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया की वे सभी मतदाताओं के घर–घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर प्रपत्र 6,7,8 मतदाता सूची में नाम जोड़ना,मृत मतदाताओं का नाम हटाना एवं मतदाता सूची में नाम सही करना जैसे कार्यों को करना है। साथ ही वैसे मतदाता जो अब यहां नही रहते स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं। वैसे मतदाताओं को कलेक्ट करना और जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची मै जोड़ने आदि संदर्भ मे बीएलओ को वस्तृत रूप से बताया गया।
















