Home #katihar कटिहार जिला पदाधिकारी ने किया जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित

कटिहार जिला पदाधिकारी ने किया जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित

41
0

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में साप्ताहिक शुक्रवारीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों के 55 आवेदकों के द्वारा अपने-अपने समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन समर्पित किया गया। इस जनता दरबार में सबसे अधिक मामला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित लगभग 30 मामले प्राप्त किया गया। जिसमें मुख्यतः भूमि मापी करने, भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराने, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, भूदान, भूमि पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने, भूमि का नामांतरण करने, वासगीत पर्चा निर्गत करने, एवं ए०सी०पी० का लाभ उपलब्ध कराने के अतिरिक्त अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक से संबंधित मामले-01, SDO कटिहार से संबंधित-02, SDO मनिहारी-01, एल.डी.एम-02, जवाहर नवोदय विद्यालय-01, DCLR कटिहार-01, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस-01, जिला विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार-01, सिविल सर्जन-01, प्रखंड विकास पदाधिकारी-01 थानाध्यक्ष-13 के अलावा अन्य विभागों से संबंधित मामलों का सुनवाई किया गया।
सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया और शेष आवेदकों के समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को आदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामले का निष्पादन करते हुए जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी कटिहार द्वारा आमजनों से अपील किया गया कि जो फरियादी थाना स्तर पर समस्या के निदान से संतुष्ट नहीं हैं या किसी कारणवश थाना स्तर पर समस्या का निदान नहीं हो रहा है तो वे अपने समस्याओं को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर निराकरण हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं, वहां आवश्यक ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here